Showing posts with label सरकार. Show all posts
Showing posts with label सरकार. Show all posts

Saturday, 28 March 2009

आईपीएल क्यों बने एनआरआईपीएल

आईपीएल तो केवल इंडियन पैसा लीग है कहीं भी करा लो पैसा मिलना चाहिए चाहे जैसे भी मिले चाहे देश की इज्जत रहे या मिटटी में मिल मिल जाए। अब क्या हमार देश इतना कमजोर हेा गया है कि हम अपने यहां खेलने वाले चंद खिलाड़ियों की सुरक्षा नहीं कर सकते। जरा सोचें ।

Wednesday, 4 June 2008

बढ़ती कीमत घटती गंभीरता

भारत की सरकार की गंभीरता इसी बात से आंकी जा सकती है ,सभी चीजों के दाम बेतहाशा बढे हुए हैं लेकिन फिर भी सरकार पेट्रोल, डीज़ल के दाम बढ़ने का फ़ैसला कर लिया है।
और भगवन न करे की प्याज की कीमतें एक बार फिर सरकार आंसू निकल दे । चूँकि प्याज़ की कीमतें abhi तो सरकार के मुताबिक अधिक उत्पादन के कारण कम हो गई हैं ,लेकिन जैसे ही निर्यात बढ़ा भारत में भी कीमतें फिर बढ़ सकती हैं ।
लेकिन सरकार यदि गंभीरता से सोचे और ध्यान दे तो कीमतों पर नियंत्रण किया जा सकता है।