Showing posts with label तकनीक. Show all posts
Showing posts with label तकनीक. Show all posts

Thursday, 11 April 2013

मोबाइल पर हिंदी, बेहद आसान

आप सोच रहे होंगे कि इतना आसान क्‍यों हो गया हिंदी लिखना, लेकिन ये सच है. हां मैं आज तो बता रहा हूं वह अप्‍लीकेशन मल्‍टीमीडिया एंड्रायड फोन के लिए है. आप के पास एंड्रायड फोन है तो बस ये करें...............

-सबसे पहले गूगल एप्‍स को शुरू करें.

-सर्च ऑप्‍शन में जाकर गूगल हिंदी इनपुट लिखें, एक एप आ जाएगा, जिसके आगे लिखा हो गा फ्री डाउनलोड, अब इसे डाउनलोड करें.

-इंस्‍टाल करें.

-अब फोन की सेटिंग में जाएं

-लोकेल एंड टेक्‍सट में जाएं

-अब गूगल हिंदी इनपुट को एक्टिव करें.

- अब मैसेज बॉक्‍स या कहीं भी जाकर लिखें, यही की बोर्ड आ जाएगा, जिसमें आप अंग्रेजी में राम लिखेंगे तो वह हिंदी में तब्‍दील हो जाएगा, यादि ऑपशन नहीं चल रहा हो तो की बोर्ड के स्‍पेसबार के बगल में अ का बटन होगा, टच करें बस, चल उठेगा.

- तो अब से हिंदी लिखिए.